सीमा पार से नशे और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश का पहला राज्य बनने का गौरव हासिल किया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अत्याधुनिक ‘बाज आंख’ एंटी-ड्रोन प्रणाली (ADS) तैनात की है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पहल को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह नशा माफिया के खिलाफ जंग में मील का पत्थर साबित होगी। मान सरकार ने शुरुआती चरण में तीन एंटी-ड्रोन यूनिट्स लगाई हैं और जल्द ही छह और तैनात होंगी।
यह प्रणाली ड्रोन की लोकेशन व ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन का सटीक पता लगाने, उसे ट्रैक करने और तुरंत निष्क्रिय करने में सक्षम है। सीमा जिलों में यह पंजाब पुलिस की दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में काम करेगी, जिससे बीएसएफ को और मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना पर 51.4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 2024 में 283 और 2025 में अब तक 137 ड्रोन पकड़े जा चुके हैं। यह तकनीक ऑटोमेटेड अलर्ट से अधिकारियों को तुरंत सूचित करती है और नशा तस्करी की कोशिशों को विफल बनाती है।
इसके साथ ही ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तीसरे चरण में राज्य के 3,658 स्कूलों के 8 लाख छात्रों को नशे के खतरों के बारे में विशेष पाठ्यक्रम के जरिए जागरूक किया जा रहा है।