मशहूर गायक और रैपर बादशाह से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित उनके नाइट क्लब पर बुधवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी दीपक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक लंबे समय से कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। उसे दिल्ली से पकड़ा गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह के क्लब को निशाना बनाया गया हो। पिछले साल नवंबर में भी क्लब के बाहर बाइक सवार युवकों ने देसी बम फेंककर धमाका किया था। उस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि क्लब के शीशे चकनाचूर हो गए थे।