युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब प्रशासन ने आज बमियाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर के अवैध रूप से कब्जाई सरकारी जमीन पर बने मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कस्बा बमियाल के उज्ज दरिया किनारे नशा तस्कर मोहम्मद शरीफ़ ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर घर बनाया हुआ था, जिसकी पुष्टि एस.डी.एम. पठानकोट की जांच में हुई।
कार्रवाई के दौरान एस.पी. हैडक्वार्टर रविन्द्र शर्मा, डी.एस.पी. (देहाती) सुखजिन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप राज और बमियाल चौकी प्रभारी विजय कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोहम्मद शरीफ़ के खिलाफ नशा तस्करी से जुड़े लगभग 8 मामले दर्ज हैं और वह सीमा पार ड्रोन के ज़रिए हैरोइन तस्करी में सक्रिय था। वर्तमान में आरोपी इसी मामले में जेल में बंद है।
प्रशासन ने कहा कि नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर अब लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इलाके में नशा तस्करी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।








