वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में युवक की आत्महत्या से जुड़ा मामला एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है। ताज़ा घटनाक्रम में मृतक युवक के पिता पर स्थानीय पार्षद रूपा भगत के पति सुदेश भगत पर हमला करने के आरोप लगे हैं। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लेते हुए जांच शुरू कर दी।
पार्षद पति सुदेश भगत का कहना है कि आत्महत्या के बाद मृतक के परिवार ने धरने के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां दी थीं और आज उन पर हमला किया गया। उन्होंने दावा किया कि घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावर हथियार लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। सुदेश भगत ने मृतक के पिता वरिंदर कुमार और उनके परिवार से अपनी जान को खतरा बताया है।
वहीं, जिन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि हमले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में रहने वाले एक युवक और युवती की शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में विवाद के चलते दोनों ने संपर्क तोड़ लिया। इसके कुछ समय बाद युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद से मामला लगातार गरमाया हुआ है।









