पूनम तलवाड़ा वृंदावन मंदिर मे लगे तीन दिवसीय भारी मेले के अंतिम दिन विशेष तौर पर हल्का दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने हाजरी लगवाई | मंदिर मे नतमस्तक होने के बाद महंत रमेश दास जी और महंत राज गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | वापसी पर मंदिर के बाहर लगे दुकाने से विधायक डोगरा ने मिट्टी के बर्तनों की भी खरीदारी की | इस अवसर पर उनके साथ लवली, याद दविंदर,रमन,रविनंदन,अरुण ऋषि,आधी मौजूद थे

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...