पूनम तलवाड़ा वृंदावन मंदिर मे लगे तीन दिवसीय भारी मेले के अंतिम दिन विशेष तौर पर हल्का दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने हाजरी लगवाई | मंदिर मे नतमस्तक होने के बाद महंत रमेश दास जी और महंत राज गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | वापसी पर मंदिर के बाहर लगे दुकाने से विधायक डोगरा ने मिट्टी के बर्तनों की भी खरीदारी की | इस अवसर पर उनके साथ लवली, याद दविंदर,रमन,रविनंदन,अरुण ऋषि,आधी मौजूद थे

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस
पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...