जालंधर के गोराया में दोस्तों द्वारा एक युवक की मारपीट करने और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामना आया है। पीड़ित की पहचान सतिंदर सत्ती के रूप में हुई है। उसने बताया कि उसके दोस्तों ने 2 बार बेहरमी से उसकी मारपीट की और नाम चमकाने के चक्कर में फेक आईडी बनाकर वीडियो सोशल मीडिया डाल दी। उसके साथ पहले लुधियाना और फिर गोराया में मारपीट की गई। इस मामले को लेकर लुधियाना के थाना सराभा की पुलिस को सतिंदर ने लविश, जिमी और अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दी है।
पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि लुधियाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद आरोपी लविश ने उसकी गोराया में फिर पिटाई करवाई। इस मामले को लेकर उसने गोराया में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है। सतिंदर ने बताया कि वह गाड़ियों को खरीदने बेचने का काम करता है। लविश उससे गाड़ी मांगकर ले जाता था पर बाद में उसने लविश को गाड़ियां देनी बंद कर दी थी। इसे लेकर उसने हमला करवाया है। उसका कहना है कि अभी तक आरोपी फरार है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित ने इंसाफ की मांग की है।