दुबई में चल रहे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस डेमो फ्लाइट के दौरान अचानक क्रैश हो गया। यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर दुबई समयानुसार दोपहर 2:10 बजे और भारत में 3:40 बजे हुआ।
भारतीय वायुसेना ने घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि क्रैश में पायलट की दुखद मौत हो गई है। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं। विशेषज्ञों की यह टीम पता लगाएगी कि हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या किसी अन्य कारण से।
दुर्घटना के समय एयर शो देखने के लिए मौजूद हजारों दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद एयर शो को रोक दिया गया और वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा बल और रेस्क्यू टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं।
तेजस भारतीय वायुसेना का आधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन भारत की तकनीकी क्षमता का प्रतीक माना जाता है।








