मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाते हुए तरनतारन में तैनात ASI विनोद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एएसआई पर एक महिला से रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे थे। यह जानकारी तरनतारन के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने दी है।
आरोप है कि CIA स्टाफ में तैनात ASI विनोद कुमार ने सरपंच सतनाम सिंह के साथ मिलकर एक महिला को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उससे 3 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़िता, गांव ढोटियां निवासी कोमलप्रीत कौर, ने इस मामले की शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और तरनतारन पुलिस को दी थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विचौलिए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सस्पेंड किए गए ASI की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।









