पंजाब के शाहकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दुबई से लौटे युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। यह हादसा लोहियां–मलसियां मार्ग पर गांव निहालुवाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने हुआ। मृतक की पहचान दीपक शर्मा पुत्र जगजीत राय, निवासी कोटला सूरज मल्ल, शाहकोट के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक शर्मा दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने दोस्तों के साथ कार में घर लौट रहा था। शाहकोट निवासी उसके दोस्त वंश अरोड़ा और साहिल अरोड़ा उसे लेने आई-20 कार में अमृतसर पहुंचे थे। दुबई में ड्राइवरी का काम करने वाला दीपक खुद कार चला रहा था।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण कार गांव निहालुवाल के पास सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार से टकरा गई। इसके बाद कार एक ट्रक से टकराते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वंश अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जालंधर रेफर किया गया है, जबकि साहिल अरोड़ा को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को नकोदर मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना लोहियां के एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच जारी है। मृतक दीपक शर्मा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है।









