समाज़ सेवा में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली फगवाड़ा की संस्था सिक्ख फार इक्वालिटी ने हर बार की तरह लोग सेवा के लिए अपने हाथ फिर से आगे बढ़ाए है। इस बार सिक्ख फार इक्वालिटी की टीम ने फगवाड़ा से केरला वासियों के लिए भारी मात्रा में राहत सामग्री और नगदी भेजी है तांकि वो केरला के बाढ़ पीड़ितों के लिए काम आ सके। गौर होकि सिक्ख फार इक्वालिटी फगवाड़ा की वो संस्था है जिसका प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...