समाज़ सेवा में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली फगवाड़ा की संस्था सिक्ख फार इक्वालिटी ने हर बार की तरह लोग सेवा के लिए अपने हाथ फिर से आगे बढ़ाए है। इस बार सिक्ख फार इक्वालिटी की टीम ने फगवाड़ा से केरला वासियों के लिए भारी मात्रा में राहत सामग्री और नगदी भेजी है तांकि वो केरला के बाढ़ पीड़ितों के लिए काम आ सके। गौर होकि सिक्ख फार इक्वालिटी फगवाड़ा की वो संस्था है जिसका प्रत्येक सदस्य समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस
पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...