‘रोशन पंजाब’ योजना की शुरुआत: पंजाब बनेगा देश का पहला बिजली कट-मुक्त राज्य

by | Oct 8, 2025 | National

Oct 8, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब अब एक ऐतिहासिक ऊर्जा क्रांति की ओर बढ़ चला है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘रोशन पंजाब परियोजना’ का शुभारंभ किया — जो राज्य को देश का पहला बिजली कट-मुक्त राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस परियोजना पर 5000 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके पूरा होते ही पंजाब के घरों, उद्योगों और किसानों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।

🔋 पंजाब को मिलेगा 24 घंटे बिजली का तोहफ़ा

कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अगली गर्मियों में पंजाब में एक भी बिजली कट नहीं लगेगा।
उन्होंने बताया कि यह पहल न सिर्फ़ पंजाब बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी।
केजरीवाल ने कहा — “पिछले 75 वर्षों में किसी भी राज्य या केंद्र सरकार ने ऐसी परियोजना की कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन पंजाब ने ये कर दिखाया है।”

उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को पूरी तरह अपग्रेड करेगी।
नए सब-स्टेशन, बिजली लाइनें, और लोड बैलेंसिंग सिस्टम तैयार किए जाएंगे ताकि ग्रामीण इलाकों में भी लगातार वोल्टेज और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

🏗️ ‘रोशन पंजाब’ के मुख्य लक्ष्य

  • पंजाब के हर घर, हर खेत और हर उद्योग को बिना रुकावट बिजली आपूर्ति।

  • पुराने सब-स्टेशन और लाइनें पूरी तरह से नए सिरे से तैयार की जाएंगी।

  • 13 नगर निगमों में बिजली नेटवर्क को मजबूत करने की योजना लागू।

  • खुले मीटर बॉक्सों को सील कर सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

  • 1912 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से 24 घंटे उपभोक्ताओं की सहायता।

केजरीवाल ने कहा कि यह योजना जून 2026 तक पूरी तरह लागू हो जाएगी और तब पंजाब “रोशन पंजाब – नो कट स्टेट” के रूप में देश के सामने उदाहरण होगा।

🌞 भगवंत मान बोले – “हर अंधेरे का अंत, हर घर रोशन होगा”

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि “आज से पंजाब के बिजली क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल बिजली सुधार नहीं, बल्कि हर सामाजिक अंधेरे को मिटाना है — चाहे वह बेरोजगारी, नशा या भ्रष्टाचार हो।

मान ने बताया कि अब तक सरकार:

  • 55,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है।

  • 881 आम आदमी क्लीनिक खोल चुकी है (जल्द ही 1000 का आंकड़ा पार होगा)।

  • 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई हैं।

  • स्कूल ऑफ एमिनेंस के जरिए शिक्षा सुधार में भी बड़ी छलांग लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “पंजाब अब देश के लिए प्रकाश स्तंभ बनेगा। जिन लोगों ने 75 वर्षों में राज्य को अंधेरे में रखा, हमने साढ़े तीन वर्षों में वो अंधेरा मिटा दिया।”

⚙️ ‘रोशन पंजाब’ से क्या बदलेगा?

  • ग्रामीण और शहरी इलाकों में वोल्टेज फ्लक्चुएशन खत्म होगा।

  • स्मार्ट ग्रिड सिस्टम के जरिए बिजली वितरण होगा।

  • कोयला खदानों से सीधी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

  • पंजाब सरकार ने निजी जीवीके पावर प्लांट खरीदकर इतिहास रचा, जिसे अब श्री गुरु अमरदास जी थर्मल प्लांट के नाम से जाना जाएगा।

📣 केजरीवाल बोले – “किसी राज्य ने ऐसा नहीं किया”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह पहली परियोजना है जिसे देखकर अन्य राज्य सीखेंगे।
पंजाब ने जो संकल्प लिया है, वो पूरे भारत को प्रेरणा देगा।”

उन्होंने जोड़ा कि “हमने लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली देकर जो वादा किया था, उसे पूरा किया और अब 90% घरों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं।”

📸 कार्यक्रम में शामिल रहे

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने “रोशन पंजाब – हर घर उजाला” के नारे लगाए।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब अगर कोई यात्री हाईवे पर गंदे टॉयलेट की शिकायत करता है, तो उसे इनाम के तौर पर ₹1000 का FASTag रिचार्ज दिया जाएगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक लागू...

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

सुखना लेक पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के बीच आमने-सामने टकराव हो गया। मामला आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों की फर्जी मुहर और जाली हस्ताक्षरों से जुड़ा है, जिसके आरोप में पंजाब पुलिस नवनीत चतुर्वेदी...

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) लुधियाना ज़ोनल यूनिट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पटियाला के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जीटी रोड स्थित शंभू बॉर्डर टोल प्लाज़ा पर दो संदिग्ध वाहनों को रोका, जिनमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाकर ले जाया जा रहा...

मोगा में बड़ी कार्रवाई: 150 पुलिसकर्मियों के साथ नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

मोगा में बड़ी कार्रवाई: 150 पुलिसकर्मियों के साथ नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज मोगा पुलिस ने बड़ी और संगठित कार्रवाई को अंजाम दिया। एडीजीपी शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में मोगा और धर्मकोट इलाकों में कासो अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 150 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे। इस ऑपरेशन में एसएसपी अजय...

हाईकोर्ट से राहत नहीं, अब 29 अक्टूबर को होगी जमानत पर सुनवाई

हाईकोर्ट से राहत नहीं, अब 29 अक्टूबर को होगी जमानत पर सुनवाई

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है। उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत ने मामले को टालते हुए अगली तारीख तय कर दी है। हाईकोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर...

Get In Touch
close slider

Get In Touch