पूर्व मंत्री महिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। इस चर्चित केस में फरार चल रहा मुख्य आरोपी प्रिंस आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर गया है। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रिंस ने पहले कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया है, ताकि हादसे की असली वजह और पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि 13 सितंबर की रात, पूर्व सांसद महिंदर सिंह के.पी. के इकलौते बेटे रिची के.पी. की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई, जब रिची अपनी फॉर्च्यूनर कार में घर लौट रहे थे। के.पी. की शिकायत पर पुलिस ने अर्टिगा चालक प्रिंस और ग्रैंड विटारा चालक विशु के खिलाफ तेज रफ्तार और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।
महिंदर सिंह के.पी. ने बयान में कहा था कि वह और उनका बेटा दो अलग-अलग गाड़ियों में घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्रैंड विटारा और क्रेटा कार ने रिची की फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस मामले में आरोपी प्रिंस लंबे समय से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों तक दबिश दे चुकी थी। अब उसके सरेंडर के बाद पुलिस को इस हादसे की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।








