रिची के.पी. मौत मामला: फरार मुख्य आरोपी प्रिंस ने किया कोर्ट में सरेंडर

by | Oct 28, 2025 | Crime

Oct 28, 2025 | Crime

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पूर्व मंत्री महिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। इस चर्चित केस में फरार चल रहा मुख्य आरोपी प्रिंस आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर गया है। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रिंस ने पहले कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया है, ताकि हादसे की असली वजह और पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।

गौरतलब है कि 13 सितंबर की रात, पूर्व सांसद महिंदर सिंह के.पी. के इकलौते बेटे रिची के.पी. की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई, जब रिची अपनी फॉर्च्यूनर कार में घर लौट रहे थे। के.पी. की शिकायत पर पुलिस ने अर्टिगा चालक प्रिंस और ग्रैंड विटारा चालक विशु के खिलाफ तेज रफ्तार और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।

महिंदर सिंह के.पी. ने बयान में कहा था कि वह और उनका बेटा दो अलग-अलग गाड़ियों में घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्रैंड विटारा और क्रेटा कार ने रिची की फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस मामले में आरोपी प्रिंस लंबे समय से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों तक दबिश दे चुकी थी। अब उसके सरेंडर के बाद पुलिस को इस हादसे की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch