राजा वड़िंग की टिप्पणी कांग्रेस की दलित विरोधी और मनुवादी सोच को उजागर करती है: गुरप्रीत जीपी

by | Nov 4, 2025 | Political

Nov 4, 2025 | Political

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ओर से देश के पूर्व गृह मंत्री और प्रख्यात दलित नेता स्व. सरदार बूटा सिंह पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखा हमला बोला है। पार्टी के एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुरप्रीत जीपी ने बयान जारी कर कहा कि यह टिप्पणी सिर्फ कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है, बल्कि मनुवादी सोच की झलक भी पेश करती है।

गुरप्रीत जीपी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आज़ाद भारत के निर्माण और राजनीति में अहम भूमिका निभाई, उसेचारा डालने वालाकहना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि स्व. बूटा सिंह कोई आम व्यक्ति नहीं थेवे बी.. (ऑनर्स), एम.. और पीएच.डी. डिग्रीधारी थे और सिर्फ 25 साल की उम्र में 1962 में सांसद बने थे।

उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग का यह बयान संविधान की भावना और दलित समाज की गरिमा दोनों का अपमान है। कांग्रेस की यह मानसिकता नई नहीं हैयही पार्टी डॉ. बी.आर. अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व के भी विरोध में रही है।

आपनेता ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी विधानसभा में एक दलित विधायक का अपमान करते हुए कहा थायह कैसा मटेरियल विधानसभा में गया है। यह घटनाएं दर्शाती हैं कि कांग्रेस पार्टी में दलित विरोधी सोच कितनी गहराई तक फैली हुई है।

गुरप्रीत जीपी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के जरिए जो समानता और सम्मान का अधिकार दिया, वही आज दलित समाज की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में जनता कांग्रेस की इस सोच को ठुकराकरआपके उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जिताएगी।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch