लोहड़ी, मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के त्योहारों के मद्देनज़र पंजाब के विभिन्न शहरों में बढ़ती पतंगबाजी को लेकर रेलवे विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक के आसपास पतंगबाजी करने से बचें।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पतंग उड़ाने में प्लास्टिक से बनी चाइनीज डोर का अधिक इस्तेमाल हो रहा है, जो बिजली की सुचालक होती है। पंजाब में अधिकांश रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है, जहां हर समय लगभग 25,000 वोल्ट की हाईटेंशन बिजली प्रवाहित रहती है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है।
रेलवे अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों को भी रेलवे ट्रैक के पास पतंग उड़ाने से रोकें। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं न केवल जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती हैं, बल्कि रेल यातायात भी बाधित हो सकता है।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों और आम जनता को जागरूक करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।









