इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक मोहब्बत ने पंजाबी मॉडल की जिंदगी को खौफनाक मोड़ पर ला खड़ा किया। सोशल मीडिया के ज़रिए हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली, फिर शादी तक पहुंची — लेकिन शादी के बाद मॉडल की ज़िंदगी नरक बन गई। मॉडल ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर नशा तस्करी में धकेलने और अश्लील वीडियो वायरल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार, वह लंबे समय से पंजाबी वेब सीरीज और सोशल मीडिया रील्स में काम कर रही थी। इसी दौरान, उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोहाली के खरड़ निवासी एक युवक के लगातार मैसेज आने लगे। शुरू में उसने इग्नोर किया, लेकिन युवक की ज़िद के बाद बातचीत शुरू हो गई।
मॉडल ने बताया कि युवक ने खुद को नशा छुड़ाओ केंद्र का पार्टनर बताया और कहा कि वह उसकी एक्टिंग करियर में मदद करेगा। कुछ समय बाद दोनों मिले, और युवक उसे होटल और फिर एक फ्लैट पर ले गया। उसने कहा कि शादी के लिए परिवार को मनाना होगा। बाद में गुरुद्वारे में दोनों की शादी करवा दी गई।
शादी के बाद सच्चाई सामने आई — युवक और उसका परिवार नशे के कारोबार में लिप्त था। पति ने मॉडल के पैसों से नशा करना शुरू कर दिया और उसे नशा तस्करी व देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की। जब मॉडल ने इनकार किया, तो पति ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, सास, ननद और परिवार के अन्य सदस्य भी इस गंदे कारोबार में शामिल हैं। उसकी ननद वर्तमान में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद है। मॉडल का दावा है कि परिवार इतना प्रभावशाली है कि पुलिस भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
मॉडल ने कहा,
“मैंने प्यार में आंख मूंदकर शादी की, लेकिन मुझे जिंदगी भर का दर्द मिला। अब मैं चाहती हूं कि कानून मुझे इंसाफ दिलाए और इस गैंग को सज़ा मिले।”








