पंजाब पुलिस और BSF की बड़ी कार्रवाई: 3 किलो ICE बरामद

by | Oct 10, 2025 | Crime

Oct 10, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त अभियान के दौरान अमृतसर के भैणी राजपूतान गांव के पास भारी मात्रा में ICE (मेथामफेटामाइन) बरामद की है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और BSF की नशा रोकथाम रणनीति के तहत की गई।

कैसे हुई बरामदगी?

अमृतसर ग्रामीण पुलिस और BSF की टीम ने भैणी राजपूतान गांव के पास अचानक निरीक्षण किया। इस औचक अभियान के दौरान लगभग 3 किलो ICE बरामद की गई। इस कार्रवाई की जानकारी खुद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से दी।

पुलिस की कार्रवाई

DGP गौरव यादव ने बताया कि बरामद ICE के संबंध में घरिंडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने और नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

नशा रोकथाम में पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता

डीजीपी के अनुसार, पुलिस और BSF की संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना और युवाओं को नशे से सुरक्षित रखना है। यह कार्रवाई राज्य में नशा मुक्त पंजाब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर के फिल्लौर थाने के निलंबित एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ महिला से प्रताड़ना के आरोप लगे थे। इस मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। भूषण कुमार ने एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे साजिश करार दिया है। एसएचओ भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें बदनाम...

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने अकाली दल से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ✦ BJP में शामिल हुए चीमा मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह चीमा को आज आधिकारिक...

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

जालंधर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक युवक ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील कंटेंट वाली रील्स शूट कीं और वीडियो में भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही हिंदू...

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना के जाने-माने उद्योगपति अभिषेक मोदगिल (सौरव), निवासी खन्ना खुर्द रोड, पिछले दो दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार उनकी थार गाड़ी सरहिन्द के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच...

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है। यह फैसला तब लिया गया जब मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल के बाद एलर्जी और रिएक्शन की शिकायतें सामने आईं।...

Get In Touch
close slider

Get In Touch