पंजाब में बढ़ते गैंगस्टर गतिविधियों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि मान सरकार राज्य की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। हाल ही में अमृतसर में हुए पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी के मारे जाने के बाद धालीवाल ने अपराधियों को दो-टूक चेतावनी दी।
धालीवाल ने अमृतसर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने एक खतरनाक गैंगस्टर को ढेर कर यह साबित कर दिया है कि राज्य में हिंसा, जबरन वसूली और दहशत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गैंगस्टर सोचता है कि वह पंजाबियों को डराकर अपना राज चलाएगा, तो उसे भी हैरी जैसी ही कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने आम जनता को आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार और पुलिस हर निवासी की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। धालीवाल ने कहा कि गैंगस्टरों के पास अब सिर्फ दो विकल्प बचे हैं—आत्मसमर्पण या पंजाब छोड़ देना।
अंत में उन्होंने दोहराया कि पंजाब में अराजकता फैलाने की किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी और जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे या तो सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा या फिर परिणाम भुगतने होंगे।








