गुरदासपुर जिले के मुल्लांवाल गांव का 21 वर्षीय युवक पलविंदर सिंह पुत्र हरदीप सिंह, जो एक बार फिर विदेश में काम करने की तैयारी में था, उसकी तेलंगाना के खम्मम शहर में अचानक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दिल्ली से चेन्नई की रेल यात्रा पर था और आर्मेनिया जाने के लिए सफर कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि पलविंदर इससे पहले यूरोप के पास स्थित आर्मेनिया में काम कर चुका था और हाल ही में घर लौटा था। 30 जुलाई को वह दोबारा काम पर लौटने के लिए रवाना हुआ। विजयवाड़ा के निकट खम्मम में, यात्रा के दौरान उसकी रहस्यमयी मौत हो गई। परिवार को मौत की जानकारी कुछ अन्य यात्रियों और रिश्तेदारों ने दी।
🧓 आर्थिक तंगी में सहारा बना बेटा, अब घर लाने के लिए प्रशासन से गुहार
मृतक की मां और पिता का कहना है कि पलविंदर परिवार का सहारा था। परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है, और अब वे उसके शव को लाने के लिए प्रशासन और पंजाब सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह और किसान नेता सुखविंदर सिंह ने भी सरकार से शव लाने की अपील की है।
परिवार ने भैणी मियां खां थाना में मामला दर्ज करवा दिया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है। अभी तक मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।