पंजाब में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक आहार उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी सेहत पर बाढ़ के हालात का असर न पड़े।
गौरतलब है कि बाढ़ के चलते पंजाब के कई गांवों में हालात बेहद खराब हैं। लोग अपनी सुरक्षा और जीवनयापन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने छोटे बच्चों और माताओं के पोषण का विशेष ध्यान रखने के लिए यह कदम उठाया है।








