फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा उपमंडल के गांव रावलपिंडी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है, जिसकी शादी अप्रैल 2023 में गांव के ही निवासी सन्नी कुमार से हुई थी।
मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
मुस्कान के पिता सुरजीत सिंह निवासी शामनगर, फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 21 सितंबर की सुबह उनकी बेटी को उसके पति सन्नी कुमार, ननद सिमरन, जेठानी गुरप्रीत कौर और चाची सास मंजू ने मिलकर बेरहमी से पीटा और फिर जबरन जहरीली दवा पिला दी।
इसके बाद मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर जालंधर रेफर किया गया। वहां भी सुधार न होने पर मंगलवार को उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धरने पर बैठे परिजन
मुस्कान की मौत की खबर से मायके पक्ष आक्रोशित हो उठा और उन्होंने फगवाड़ा सिविल अस्पताल चौक पर धरना दे दिया। परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और ज्यादतियों ने उनकी बेटी की जान ले ली। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दर्ज किया केस
धरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। मृतका के पति, ननद, जेठानी और चाची सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।