फगवाड़ा बार एसोसिएशन (रजि.) की कार्यकारी बैठक आज हाइब्रिड मोड के जरिए एसोसिएशन के प्रधान रविंदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एडवोकेट अंकित धींगरा व एडवोकेट गुरप्रीत कौर के पति सतिंदर सिंह ए.एस.एम. के खिलाफ थाना सतनामपुरा द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर. (नंबर 137/22.09.2025) को झूठा करार देते हुए कड़ी निंदा की गई।
इसके साथ ही जालंधर जिला बार एसोसिएशन की ओर से दिए गए स्टेट कॉल के समर्थन में भी अहम फैसला लिया गया। यह विरोध उस घटना को लेकर है, जिसमें जालंधर बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेव को लगातार जान से मारने की धमकियां और फिरौती मांगने वाली कॉल्स मिल रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
बैठक में तय किया गया कि इन घटनाओं के विरोध में 23 सितंबर 2025 (मंगलवार) को फगवाड़ा बार एसोसिएशन No Work Day मनाएगी।
बार एसोसिएशन का बयान
फगवाड़ा बार एसोसिएशन (रजि.) ने कहा कि –
👉 “हम ऐसे अस्वीकार्य और गैर-जिम्मेदाराना रवैये की कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। एसोसिएशन अपने पूरे कानूनी भाईचारे के साथ मजबूती से खड़ी है।”