सरकार के दिशा निर्देषों के चलते पंजाब पुलिस मंगलवार को एंटी ड्रग डे और अंतरराष्टि्रय योगा दिवस मनाने जा रही है। इसके चलते फगवाड़ा में सांझ केंद्र के और लोकल पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर एंटी ड्रग के और अंतरराष्टि्रय योगा दिवस योग करके मनाया जा रहा है।

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...