सरकार के दिशा निर्देषों के चलते पंजाब पुलिस मंगलवार को एंटी ड्रग डे और अंतरराष्टि्रय योगा दिवस मनाने जा रही है। इसके चलते फगवाड़ा में सांझ केंद्र के और लोकल पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त तौर पर एंटी ड्रग के और अंतरराष्टि्रय योगा दिवस योग करके मनाया जा रहा है।
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने
लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...







