जैन धर्म से संबंधित त्यौहार के चलते वीरवार को फगवाड़ा में सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंधी आदेश जारी करते हुए एडीसी बबिता कलेर फगवाड़ा ने बताया कि वीरवार को फगवाड़ा की सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी जिसके चलते अगर कोई कल मीट की दुकान खुली पाई गई तो उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने
लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...







