जैन धर्म से संबंधित त्यौहार के चलते वीरवार को फगवाड़ा में सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंधी आदेश जारी करते हुए एडीसी बबिता कलेर फगवाड़ा ने बताया कि वीरवार को फगवाड़ा की सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी जिसके चलते अगर कोई कल मीट की दुकान खुली पाई गई तो उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी।

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल
जालंधर के कैंट क्षेत्र के दीप नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सिल्वर रंग की वर्ना (PB 08 CK 9990) कार ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद...