लुधियाना। जमालपुर थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज़ 17 दिन बाद ही पत्नी घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी सुखराज सिंह की शादी 25 मई को अमृतसर की अमनदीप कौर से हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 11 जून को दोपहर करीब 3:30 बजे जब वह बाथरूम में स्नान कर रहे थे, तभी पत्नी ने बाहर से दरवाज़े की कुंडी लगाकर सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और आईफोन-12 लेकर घर से फरार हो गई।
परिजनों ने आसपास तलाश की, तो पता चला कि अमनदीप कौर अपने प्रेमी बॉबी निवासी छेहरटा, अमृतसर के साथ रह रही है। पुलिस ने आरोपी महिला अमनदीप कौर पुत्री गुरभेज सिंह निवासी गोबिंद नगर, छेहरटा (अमृतसर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।