पंजाब में करीब दो साल पहले चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने श्री गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर यह कसम खाई थी कि सत्ता में आने के चार सप्ताह बाद ही पंजाब में से नशे के दानव को दूर कर देंगे। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कैप्टन की वो कसम तो पूरी नही हुई लेकिन पंजाब के ना जाने कितने नौज़वान पूरे हो गए। आज़ भी पंजाब के तरनतारन ईलाके के एक युवक की नशे के टीके की ओवरडोज होने का मामला सामने आया है। मृत्क युवक की पहचान गुरभेज सिंह के तौर पर हुई है।
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने
लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...







