
पंजाब के होशियारपुर से मणि महेश यात्रा पर गए चार नौजवानों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दिनभर परिवारों में छाई चिंता और दुखद माहौल के बीच हिमाचल प्रदेश से अच्छी खबर आई है।
सोशल मीडिया पर आई खबरों में दावा किया गया था कि यात्रा के दौरान होशियारपुर के चार नौजवान लापता हो गए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस सूचना से परिजनों में तनाव और बेचैनी का माहौल बन गया था।
हालांकि, देर शाम राहत भरी खबर आई कि चारों युवकों की अपने परिवारों से बातचीत हो गई है। परिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि सभी नौजवान पूरी तरह सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे। बताया जा रहा है कि मणि महेश यात्रा मार्ग ध्वस्त होने के कारण अस्थायी रूप से उनका संपर्क टूट गया था।
इस खुशख़बरी के बाद जहां युवकों के परिवारों ने राहत की सांस ली है, वहीं पूरे होशियारपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है।