कहते हैं किस्मत कभी भी पलट सकती है — कुछ ऐसा ही हुआ लुधियाना के पुनीत नामक युवक के साथ, जिसने महज 6 रुपए की लॉटरी टिकट पर 2,25,000 रुपए जीत लिए। यह इनाम पंजाब सरकार की अधिकृत लॉटरी योजना के तहत निकला है।
पुनीत, जो कार स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करता है, ने बताया कि उसने यह टिकट दुग्गरी इलाके में स्थित गांधी ब्रदर्स की दुकान से खरीदी थी। अगले दिन जब वह टिकट की जानकारी लेने दुकान पर पहुंचा, तो पता चला कि उसकी टिकट पर 2.25 लाख रुपए का इनाम निकला है।
“पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ,” पुनीत ने मुस्कराते हुए बताया।
“लेकिन जब टिकट दोबारा चेक की, तो देखा कि वाकई इनाम निकला है।”
💬 पैसों की थी सख्त ज़रूरत
पुनीत ने कहा कि उसे इन पैसों की बहुत ज़रूरत थी।
अब वह इस राशि को अपने काम में लगाएगा और अपने कारोबार को आगे बढ़ाएगा।