ग्यासपुरा की न्यू सम्राट कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय महिला ने जिला पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 4 साल से फोकल प्वाइंट स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास एक फैक्टरी में काम कर रही है।
शिकायत के अनुसार, अक्टूबर 2024 में लुधियाना के चीमा चौक निवासी सुनील यादव पुत्र रामजीत यादव ने उसकी फेसबुक आईडी से मोबाइल नंबर निकालकर उससे संपर्क किया। व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू करने के बाद सुनील उस पर जबरन फोटो और चैट का दबाव डालने लगा।
जब पीड़िता ने बात करना बंद कर दिया तो सुनील ने उसका नंबर अपने दोस्त संजय यादव पुत्र राजमन यादव को दे दिया। इसके बाद संजय ने पीड़िता को अश्लील संदेश और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसे बदनाम करने की धमकी दी, ब्लैकमेल किया और ऑनलाइन पैसों की मांग भी की।
पीड़िता ने जब प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस को शिकायत दी तो थाना साहनेवाल पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सुनील और संजय के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।








