पंजाब के लुधियाना से गुरुवार शाम एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। लाडोवाल टोल प्लाज़ा से साऊथ सिटी की ओर ज़ाते हुए दूसरे टोल प्लाज़ा के पास पुलिस और एक संदिग्ध आतंकवादी के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा तुरंत मौके पर रवाना हुए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने भी लगातार गोलियों की आवाजें सुनने का दावा किया है, जिसके बाद आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं, जिससे आतंकी गतिविधि की संभावना और मजबूत हो गई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और मुठभेड़ में किसी के घायल होने की जानकारी भी सामने नहीं आई है। हालात पर लगातार नज़र रखते हुए पुलिस ऑपरेशन जारी है।








