लुधियाना में शनिवार देर शाम दहशत का माहौल बन गया, जब कार सवार कुछ युवकों ने सरेआम फायरिंग कर दी। घटना शिवपुरी चौक से जालंधर बाईपास और घंटाघर रोड की ओर जा रही एक गाड़ी के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की। आशंका जताई जा रही है कि उनके पास दो से तीन पिस्टल थीं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
फायरिंग के बाद इलाके के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। संदिग्ध कार सवारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त कर दिया गया है।