लुधियाना में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद इसके अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में थाना-5 की पुलिस ने जवाहर नगर कैंप इलाके में सख्त कार्रवाई करते हुए चाइना डोर बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइना डोर बरामद कर उसे जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना-5 की टीम मिड्डा चौक के आसपास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जवाहर नगर कैंप में सोनू काउंसलर के कार्यालय के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्लास्टिक चाइना डोर की बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से करीब 80 गट्टू चाइना डोर बरामद किए। मौके पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान सुशील कुमार, निवासी जवाहर नगर कैंप, के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया और बरामद सारा प्रतिबंधित सामान कब्जे में लेकर जब्त कर लिया।
थाना-5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि आरोपी चाइना डोर कहां से लेकर आया था और इस अवैध सप्लाई नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित चाइना डोर के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।









