लुधियाना प्रशासन पर बांध तोड़ने की कोशिश का आरोप, ग्रामीणों ने गाड़ियों को घेरकर भगाया

by | Sep 5, 2025 | News

Sep 5, 2025 | News

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

सतलुज दरिया के उफान के बीच लुधियाना प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात साढ़े 8 बजे लुधियाना प्रशासन का काफिला पोकलेन मशीनों सहित गांव लसाड़ा पहुंचा था। प्रशासन का मकसद कथित तौर पर लसाड़ा और नवांशहर की तरफ जाते गांव पंदरावल के बीच बांध तोड़ना था, ताकि लुधियाना के सुसराली गांव को बाढ़ से बचाया जा सके।

जैसे ही ग्रामीणों को इस कार्रवाई की भनक लगी, वे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को घेर लिया। ग्रामीणों के गुस्से और बढ़ते विरोध को देखते हुए, लुधियाना प्रशासन का काफिला, जिसमें एक एस.डी.एम. की गाड़ी भी शामिल थी, मौके से भाग निकला।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने तर्क दिया था कि सुसराली गांव का बांध कमजोर हो चुका है, इसलिए पानी का बहाव दूसरी ओर मोड़ने के लिए लसाड़ा-पंदरावल के बीच से बांध तोड़ा जाना चाहिए। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इससे दर्जनों गांव डूब जाते और भारी तबाही मच सकती थी।

गांववासियों ने गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को सतर्क कर दिया। इसके बाद सतलुज दरिया किनारे बसे सभी गांवों के लोग पूरी रात बांध की रखवाली करते रहे।

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की शिकायत डी.जी.पी. पी.के. सिन्हा को फोन पर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सुसराली गांव के पास पहले अवैध माइनिंग करवाई गई थी, जिसके कारण वहां का बांध कमजोर हो चुका है और अब विधायक की नाकामी छिपाने के लिए यह कदम उठाया गया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी प्रशासनिक गाड़ियां बांध तोड़ने पहुंचीं, तो सभी गांववासी इकट्ठा होकर कड़ा विरोध करेंगे।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch