आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने भाजपा नेता गेजा राम के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। धालीवाल ने इस बयान को “बचकाना, शर्मनाक और पंजाब विरोधी मानसिकता का परिचायक” बताया।
भाजपा नेता गेजा राम ने कहा था कि यदि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं करते, तो उन्हें केंद्र से मिलने वाला फंड वापस कर देना चाहिए। धालीवाल ने इस बयान को अज्ञानता से भरा बताते हुए कहा—“पंजाब सिर्फ अपना हिस्सा मांगता है, किसी का एहसान नहीं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र से मिलने वाला फंड भाजपा दफ्तर का पैसा नहीं है और न ही मोदी की निजी कमाई। पंजाब जीएसटी, टैक्स, किसानों और उद्योगों की मेहनत से देश के खजाने में बड़ा योगदान देता है। धालीवाल ने कहा कि पंजाब अब भी 800 करोड़ रुपये के रोके गए RDF और बाढ़ राहत के लंबित मुआवजे का इंतजार कर रहा है।
धालीवाल ने किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के रवैये को याद करते हुए कहा कि 700 से अधिक किसानों की शहादत के बावजूद प्रधानमंत्री ने किसानों की बात सुनने के लिए पाँच मिनट भी नहीं दिए, और आज भाजपा नेता पंजाब के अधिकारों पर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गेजा राम का बयान पंजाब का सीधा अपमान है और ‘आप’ इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।








