पंजाब में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। इसी के मद्देनज़र कपूरथला जिले में तीन सरकारी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने शिक्षा विभाग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया। जिन स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, उनमें शामिल हैं –
-
सरकारी प्राइमरी स्कूल आहली खुर्द
-
सरकारी प्राइमरी स्कूल कमेवाला
-
सरकारी प्राइमरी स्कूल बाउपुर
ये स्कूल 19 और 20 सितंबर को बंद रहेंगे। प्रशासन ने साफ किया है कि यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
फिलहाल जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा।