जालंधर के पूर्व SHO की अश्लील बातचीत वायरल, महिला से फोन पर की गंदी बात

by | Oct 9, 2025 | National

Oct 9, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

सोशल मीडिया पर जालंधर के एक पूर्व थाना प्रभारी (SHO) की कथित अश्लील बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह SHO पहले जालंधर शहर के एक प्रमुख थाने में तैनात था, लेकिन किसी विवाद के चलते उसका तबादला शहर से बाहर कर दिया गया था।

वायरल हुई यह करीब 1.50 मिनट की ऑडियो क्लिप तेजी से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही है। ऑडियो में एक शख्स, जिसे लोग SHO बता रहे हैं, एक महिला से फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करता सुना जा सकता है।

📞 बातचीत में क्या कहा गया?

ऑडियो में SHO पहले महिला से पूछता है कि “उसका पति घर पर है या काम पर चला गया?”
महिला जवाब देती है कि उसका पति काम पर गया है और वह घर पर अकेली है। इसके बाद SHO उससे कहता है कि “तू मेरे पास आ जा।”
महिला हिचकिचाते हुए पूछती है – “क्या लड़की लेकर आना है?”
इस पर SHO जवाब देता है – “नहीं, तू अकेली आ जा।”

महिला कहती है कि उसे डर लगता है कि कहीं आप अंदर न कर दो, जिस पर SHO मुस्कराते हुए बोलता है – “नहीं, अंदर नहीं करूंगा… आओ, मिलकर बात करेंगे।”
फिर SHO महिला को कहता है – “कचहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।”

🔍 जांच की मांग तेज

वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर इस SHO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक पुलिस विभाग या जालंधर कमिश्नरेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती हैं और ऐसे अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर के फिल्लौर थाने के निलंबित एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ महिला से प्रताड़ना के आरोप लगे थे। इस मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। भूषण कुमार ने एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे साजिश करार दिया है। एसएचओ भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें बदनाम...

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने अकाली दल से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ✦ BJP में शामिल हुए चीमा मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह चीमा को आज आधिकारिक...

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

जालंधर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक युवक ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील कंटेंट वाली रील्स शूट कीं और वीडियो में भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही हिंदू...

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना के जाने-माने उद्योगपति अभिषेक मोदगिल (सौरव), निवासी खन्ना खुर्द रोड, पिछले दो दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार उनकी थार गाड़ी सरहिन्द के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच...

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है। यह फैसला तब लिया गया जब मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल के बाद एलर्जी और रिएक्शन की शिकायतें सामने आईं।...

Get In Touch
close slider

Get In Touch