अमन गुप्ता, जालंधर —————————————- ईद उल जहा बकर ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम भाईचारे द्वारा जालंधर गुलाब देवी रोड पर स्थित मस्जिद में पूरे उत्शाह से मनाया गया। ईद मौके मुस्लिम भाईचारे की तरफ से बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर नमाज़ अदा की और एक दूसरे के गले लग कर ईद मना कर एक दूसरे को बधाई भी दी।इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने ईद के पावन त्यौहार की मुस्लिम समाज को बधाई दी।
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने
लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...







