बड़ी ख़बर जिला जालंधर के फिल्लौर ईलाके से सामने आ रही है जहां पर पंजाब का माहौल बिगाड़ने में योगदान डालने वाले गुरपंतवंत पन्नू की शह पर एक बार फिर से बाबा साहिब की मूर्ति का अपमान किया गया है। गौर हो कि कुछ समय पहले भी इस मूर्ति का अपमान करते हुए खालिस्तानी नारे लिखे गए थे।
जिसके बाद बीती देर रात को एक बार फिर से पन्नू की शह पर अज्ञात नौज़वान द्वारा इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया है। जिसकी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, CCTV वीडियो में साफ तौर पर देखा ज़ा रहा है कि एक नौज़वान आता है और आकर के बाबा साहिब की मूर्ति पर काले रंग की स्प्रे छिड़कता है और आस पास खालिस्तानी नारे लिखता है और चला ज़ाता है।
वहीं कुछ ही समय में दूसरी बार हुई इस घटना के बाद से ही फिल्लौर में बाबा साहिब के पैरोकारों में खासा रोष भी देखने को मिल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।