पंजाब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बहिराम (Behram), SBS नगर में छापा मारकर एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह फैक्ट्री पोल्ट्री फार्म की आड़ में संचालित की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कुल 3850 किलो विस्फोटक और पटाखा सामग्री बरामद की। बरामदगी में शामिल है:
-
🔹 8 बोरे पोटाश (50 किलो प्रति बोरा) = 400 किलो
-
🔹 70 पैक्ड बॉक्स पटाखे (लगभग 15 किलो प्रति बॉक्स) = 1050 किलो
-
🔹 100 बॉक्स फायर-बेस क्रैकर्स (16 किलो प्रति बॉक्स) = 1600 किलो
-
🔹 40 बोरे कोयले का चूरा (20 किलो प्रति बोरा) = 800 किलो
👉 कुल बरामदगी: लगभग 3850 किलो।
🔹 दर्ज केस और आरोपी
इस मामले में FIR नंबर 106, दिनांक 25/09/2025 थाना बेहड़म में दर्ज की गई है। केस Explosive Substances Act की धारा 9B और BNS की धाराएं 288 एवं 125 के तहत दर्ज हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
आरिफ पुत्र अबिद, निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
-
फिरोज पुत्र यासीन, निवासी बागपत (उत्तर प्रदेश)
-
मुस्तकीम अली पुत्र राशिद पहलवा, निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
🔹 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां और कैसे सप्लाई की जानी थी।
इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि त्योहारों से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर सख्त शिकंजा कसा गया है।
पोल्ट्री फार्म की आड़ में चलता था यह धंधा
नवांशहर पुलिस द्वारा सूत्रों की ज़ानकारी के बाद पकड़ी गई इस अवैध विस्फोटक फैकट्री के बारे में बात की ज़ाए तो गांव के बंद पड़े एक पोल्ट्री फार्म की आड़ में इस अवैध कारोबार का काला धंधा चल रहा था, इतना हीं नहीं सूत्रों की मानें तो इस गांव के साथ के गांव में ही आर्मी का एक ट्रेनिंग सैंटर भी चल रहा है, जिस से अगर इस ज़गह पर कोई अनहोनी घट ज़ाती तो आस पास के शहर धमाकों से दहल ज़ाने थे। जिसमें फगवाड़ा शहर का भी नुकसान हो सकता था क्योंकि उक्त गांव बिल्कुल फगवाड़ा के साथ सटा हुआ गांव है।
फगवाड़ा बॉर्डर पर अवैध विस्फोटक फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद