तरनतारन विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में जनता का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव में हो रही जन-मिलनी सभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ‘आप’ की बड़ी जीत अब तय मानी जा रही है।
इसी क्रम में, गांव भूसे में एक विशेष लोक-मिलनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो सरदार अमरजीत सिंह और सरपंच बीबी हरजिंदर कौर के नेतृत्व में उनके निवास स्थान पर संपन्न हुआ। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत संधू को समर्थन देने का ऐलान किया।
💬 हरमीत संधू बोले – “गांव-गांव से मिल रहा प्यार हमारी सबसे बड़ी ताकत”
गांववासियों के उत्साह से प्रभावित होकर हरमीत सिंह संधू ने कहा,
“भूसे और आसपास के गांवों से मिल रहा यह अपार समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता अब ईमानदार और काम करने वाली सरकार चाहती है। ‘आप’ सरकार ने जो पारदर्शिता और विकास का मॉडल पेश किया है, वही जनता के दिलों में जगह बना रहा है।”
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब पुराने राजनीतिक खेलों से ऊपर उठकर एक ऐसे नेतृत्व को चुनना चाहते हैं जो उनके गांव, किसान और युवाओं की असली समस्याओं को हल कर सके।
💬 ‘आप’ नेताओं का आश्वासन – “हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर”
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पानी, सड़क, शिक्षा और रोजगार जैसी स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। पार्टी नेताओं ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि भगवंत मान सरकार हर गांव में विकास की गति तेज करने के लिए वचनबद्ध है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि ग्रामीणों का यह जोश और विश्वास यह साबित करता है कि जनता अब काम देखकर वोट दे रही है, वादे सुनकर नहीं।
🤝 गांव भूसे ने दिखाया एकजुट समर्थन
गांव भूसे की सरपंच हरजिंदर कौर ने कहा कि गांव के लोग ‘आप’ सरकार के कामों से संतुष्ट हैं और इस बार हरमीत संधू को रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे।
कार्यक्रम के अंत में गांववासियों ने नारे लगाते हुए कहा – “इस बार तरनतारन में झाड़ू चलेगी, विकास की जीत होगी!”








