श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

by | Nov 25, 2025 | International

Nov 25, 2025 | International

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने नौवें सिख गुरु के नाम पर एक विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा कर संगत को गर्वित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जो सर्वोच्च कुर्बानी दी, वह विश्व इतिहास में अद्वितीय है। इसी महान परंपरा को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह विश्वविद्यालय एक आधुनिक शोध और शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।


गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता के लिए अमूल्य धरोहर: सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा बुड्ढा दल छावनी में संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत ”हिंद दी चादर” के रूप में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए इतिहास की सबसे महान मिसाल है। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह की शिक्षाएँ विश्व-व्यापी भाईचारे, शांति, दया और समानता का प्रकाश स्तंभ हैं, जिनका अनुसरण करना हर इंसान का कर्तव्य है।

मान ने कहा कि प्रस्तावित विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी गुरु साहिब के जीवन, दर्शन, बाणी और बलिदान पर गहन शोध को बढ़ावा देगी। यह केंद्र सिख इतिहास के अध्ययन के साथ-साथ मानवता, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों का प्रसार करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पवित्र अवसर पर पूरे प्रदेश में स्मृति समागम आयोजित कर अपनी जिम्मेदारी सम्मान और समर्पण के साथ निभाई है। गुरु साहिब की शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।


तीन पवित्र शहरों का दर्जा—अमृतसर, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को विशेष मान्यता

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पंजाब विधानसभा ने सर्वसम्मति से अमृतसर, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को “पवित्र शहर” घोषित किया है।

उन्होंने कहा कि संगत की मांग को देखते हुए इन शहरों में मांस, शराब, तंबाकू और नशे से जुड़ी हर वस्तु की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही इन शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए असीमित संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि संगत की सुविधा के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें और अन्य मुफ्त परिवहन सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे पवित्र स्थलों तक पहुंच सुगम हो सके।


होला मोहल्ला के लिए चरण गंगा स्टेडियम का नवीनीकरण

भगवंत मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में चरण गंगा स्टेडियम को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है। इससे होला मोहल्ला के समय लाखों की संगत को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


गुरु तेग बहादुर जी विश्व शांति के प्रतीक—अरविंद केजरीवाल

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों से वे और उनकी पत्नी इस पवित्र धरती पर नतमस्तक होने के लिए मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री केसरगढ़ साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा भोरा साहिब में माथा टेकना उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है।

केजरीवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का दर्शन दुनियाभर में शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है। यदि मानवता गुरु साहिब के सिद्धांतों को अपनाए तो दुनिया में कोई सांप्रदायिक तनाव न रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ 350वें शहीदी दिवस के समागम आयोजित किए हैं। मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सभी ने इसे अपनी सेवा समझकर निभाया है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसानों को नहरी पानी, घर-घर 90% परिवारों को मुफ्त बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाकर समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बना रही है।


“गुरु साहिब की सेवा में किसी तरह की कमी रह गई हो तो क्षमा करें”—केजरीवाल

उन्होंने विनम्र भाव से कहा कि यदि इन ऐतिहासिक आयोजनों में कोई कमी रह गई हो, तो प्रदेश सरकार संगत और गुरु साहिब के सामने क्षमा मांगती है।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी ने मानवता को यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटना चाहिए।


समापन में दोनों नेताओं ने दी गुरु साहिब को कोटि-कोटि नमन

समागम का समापन अरदास के साथ हुआ, जिसमें भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की तरक्की, अमन-शांति और विश्व भाईचारे की कामना की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, हरजोत बैंस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

फगवाड़ा के हदियाबाद इलाके में युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फगवाड़ा पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।...

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर में Electronic Media Association ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, समाचार जगत में भाईचारे का उत्सव

जालंधर के स्थानीय होटल में Electronic Media Association (ईएमए) ने शुक्रवार को लोहड़ी का उत्सव बड़े जोश और जश्न के साथ मनाया। इस आयोजन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने किया, जिन्होंने मीडिया जगत के प्रतिनिधियों और सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ...

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

आप नेता दलजीत राजू को फिर गैंगस्टरों की धमकी, बोले— पंजाब पुलिस भी नहीं बचा सकती

पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता एक बार फिर चर्चा में है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों ने वॉइस मैसेज भेजकर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस भी उन्हें नहीं बचा सकती। धमकी देने वालों ने...

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब–कनाडा व्यापारिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पहल, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर से मिले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कनाडा, विशेष रूप से ब्रिटिश कोलंबिया के साथ व्यापारिक और निवेश संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच सहयोग का दायरा बढ़ाकर न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा सकती है,...

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

बादल परिवार से गठबंधन का मतलब ड्रग्स और गैंगस्टरराज की वापसी, बिट्टू के बयान से पुरानी सियासत बेनकाब: आप

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। आप पंजाब के स्टेट मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने कहा कि बिट्टू ने स्वयं यह स्वीकार कर लिया है कि बादल परिवार के साथ किसी भी...

Get In Touch
close slider

Get In Touch