जालंधर–दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोराया के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की रात करीब 1 बजे तेज धमाके की आवाज ने आसपास के ढाबों और होटलों में बैठे लोगों को डरा दिया। बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि सेब से भरे ट्रक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
ट्रक में करीब 500 पेटियां सेब की लदी थीं, जिनमें से लगभग 150 पेटियां टूटकर हाईवे पर बिखर गईं। सड़क पर सेब फैलने से ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित हो गया। राहत की बात रही कि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह की लूट नहीं हुई। उल्टा, स्थानीय लोगों ने मिलकर ट्रक ड्राइवर की मदद की और पेटियों को एक तरफ हटाया।
सूचना मिलते ही गोराया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा पूरी तरह टायर फटने के कारण हुआ। ट्रक हरियाणा के भिवानी जा रहा था।
पुलिस ने दो लेन को चालू कर दिया है, जबकि तीसरी लेन को साफ़ करने का काम जारी है। ट्रक मालिक और आढ़तियों को भी सूचना दे दी गई है।








