EAST WOOD VILLA में मालिक और उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह हमला Notorious क्लब को देर रात तक खोलकर रखने के कारण हुआ। रात करीब 2:30 बजे क्लब से जुड़े लोगों ने विला मालिक, उनके बेटे और भतीजे के सिर पर बोतलें मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, विला मालिक ने क्लब संचालकों को क्लब बंद करने की बात कही थी, जिस पर विवाद बढ़ गया और हमला हो गया।
थाना चार की पुलिस ने इस मामले में टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला और एक अन्य के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल मामले में कई नेता और उद्योगपति राजीनामा करवाने की कोशिशों में लगे थे, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाई।
FIR की Copy पढ़ने के लिए नीचे Click करें