संगरूर पुलिस ने अवैध पटाखों के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों दबोच लिया है। पुलिस ने बंद पड़े पोल्ट्री फार्म से भारी मात्रा में पटाखे, पोटाश और बारूद बरामद किए हैं।
पुलिस की विशेष मुहिम में मिली सफलता
जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल ने जानकारी दी कि संगरूर पुलिस द्वारा चल रही “माफिया और अपराधियों के खिलाफ” मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई।
डी.एस.पी. धूरी दमनबीर सिंह के नेतृत्व और इंस्पेक्टर करणवीर सिंह की टीम ने गांव भसौड़ स्थित पोल्ट्री फार्म में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान और मामला दर्ज
सूत्रों के अनुसार, 19 सितम्बर को सहायक थानेदार ओंकार सिंह और चौकी इंचार्ज रणीके को गुप्त सूचना मिली थी कि
-
आरोपी फियाज खान, पुत्र फैज खान, निवासी पोखरा मोहल्ला, हाजीपुर, जिला वैशाली (बिहार),
-
गांव भसौड़ में बंद पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से छोटे पटाखों का निर्माण कर रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर धूरी में मुकद्दमा संख्या 226, दिनांक 19.9.2025, धारा 287, 288 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया गया।
बरामदगी और जांच
छापेमारी के दौरान पुलिस ने
-
बड़ी संख्या में पटाखों की पेटियां
-
पोटाश
-
बारूद
बरामद किए। आरोपी फियाज खान को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पटाखे बनाने का सामान और बारूद कहां से खरीदा और मंगवाया गया था।








