पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फेक वीडियो मामले में फरीदकोट कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी जगमन समरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई एक पुराने मामले के सिलसिले में की गई है, जिससे जगमन समरा का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, जगमन समरा, जो कि संगरूर जिले के गांव फग्गूवाला का निवासी है, ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। इन वीडियो के चलते उसने काफी विवाद खड़ा कर दिया था और पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।
बताया जा रहा है कि जगमन समरा पहले फरीदकोट जेल में बंद था, लेकिन 2022 में जेल से फरार हो गया था। इसी फरारी मामले में अब कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 28 अक्तूबर के लिए तय की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जगमन समरा की लोकेशन का पता लगाने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है, ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा सके।








