पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि युवाओं की अपार ऊर्जा को सही दिशा में लगाना राज्य और देश की प्रगति के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह बात बरनाला के एस.डी. कॉलेज में आयोजित क्षेत्रीय युवक मेले को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारी नायकों से प्रेरणा लें, जिन्होंने देशहित के लिए प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनके भविष्य को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
✅ युवाओं के लिए सरकार की पहलें
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को रोज़गार, अवसर और मंच देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को नई दिशा देने को लेकर कहा:
-
जैसे हवाई जहाज़ के लिए रनवे उड़ान की शुरुआत करते हैं, वैसे ही सरकार युवाओं को सपनों को साकार करने के लिए मंच दे रही है।
-
सफलता में आत्मविश्वास जरूरी है, लेकिन अहंकार के बिना।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मेहनत, जमीन से जुड़ाव और सकारात्मक सोच को जीवन का हिस्सा बनाएं।
✅ युवक मेलों को बताया व्यक्तित्व विकास का मंच
मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के समय को याद करते हुए कहा कि युवक मेले उनके कैरियर और व्यक्तित्व निर्माण में अहम साबित हुए। उन्होंने कहा कि:
-
“जीतना मेरा जुनून था।”
-
ऐसे मंच युवाओं में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का साहस पैदा करते हैं।
-
व्यक्तित्व, कला और नेतृत्व विकास के लिए युवक मेले बहुमूल्य अवसर हैं।
उन्होंने युवाओं को इन मेलों का सक्रिय रूप से लाभ लेने की सलाह दी।
✅ बरनाला को बताया “पंजाब की साहित्यिक राजधानी”
बरनाला की सांस्कृतिक और रचनात्मक विरासत पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिला भले छोटा है, लेकिन साहित्यिक योगदान में अग्रणी रहा है।
उन्होंने संत राम उदासी, राम सरूप अंखी, ओम प्रकाश गासो, बलवंत गार्गी, सेवा सिंह ठीकरीवाला, मेघ राज मित्र सहित अनेक साहित्यकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके कारण बरनाला को लंबे समय से “पंजाब की साहित्यिक राजधानी” कहा जाता है।
उन्होंने एस.डी. कॉलेज की भी सराहना की, जिसने सैकड़ों युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।