युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना समय की जरूरत: CM भगवंत मान

by | Oct 11, 2025 | National

Oct 11, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि युवाओं की अपार ऊर्जा को सही दिशा में लगाना राज्य और देश की प्रगति के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह बात बरनाला के एस.डी. कॉलेज में आयोजित क्षेत्रीय युवक मेले को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारी नायकों से प्रेरणा लें, जिन्होंने देशहित के लिए प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनके भविष्य को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

✅ युवाओं के लिए सरकार की पहलें

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को रोज़गार, अवसर और मंच देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को नई दिशा देने को लेकर कहा:

  • जैसे हवाई जहाज़ के लिए रनवे उड़ान की शुरुआत करते हैं, वैसे ही सरकार युवाओं को सपनों को साकार करने के लिए मंच दे रही है।

  • सफलता में आत्मविश्वास जरूरी है, लेकिन अहंकार के बिना।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मेहनत, जमीन से जुड़ाव और सकारात्मक सोच को जीवन का हिस्सा बनाएं।

✅ युवक मेलों को बताया व्यक्तित्व विकास का मंच

मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के समय को याद करते हुए कहा कि युवक मेले उनके कैरियर और व्यक्तित्व निर्माण में अहम साबित हुए। उन्होंने कहा कि:

  • “जीतना मेरा जुनून था।”

  • ऐसे मंच युवाओं में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का साहस पैदा करते हैं।

  • व्यक्तित्व, कला और नेतृत्व विकास के लिए युवक मेले बहुमूल्य अवसर हैं।

उन्होंने युवाओं को इन मेलों का सक्रिय रूप से लाभ लेने की सलाह दी।

✅ बरनाला को बताया “पंजाब की साहित्यिक राजधानी”

बरनाला की सांस्कृतिक और रचनात्मक विरासत पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिला भले छोटा है, लेकिन साहित्यिक योगदान में अग्रणी रहा है।

उन्होंने संत राम उदासी, राम सरूप अंखी, ओम प्रकाश गासो, बलवंत गार्गी, सेवा सिंह ठीकरीवाला, मेघ राज मित्र सहित अनेक साहित्यकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके कारण बरनाला को लंबे समय से “पंजाब की साहित्यिक राजधानी” कहा जाता है।

उन्होंने एस.डी. कॉलेज की भी सराहना की, जिसने सैकड़ों युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर के फिल्लौर थाने के निलंबित एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ महिला से प्रताड़ना के आरोप लगे थे। इस मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। भूषण कुमार ने एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे साजिश करार दिया है। एसएचओ भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें बदनाम...

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने अकाली दल से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ✦ BJP में शामिल हुए चीमा मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह चीमा को आज आधिकारिक...

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

जालंधर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक युवक ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील कंटेंट वाली रील्स शूट कीं और वीडियो में भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही हिंदू...

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना के जाने-माने उद्योगपति अभिषेक मोदगिल (सौरव), निवासी खन्ना खुर्द रोड, पिछले दो दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार उनकी थार गाड़ी सरहिन्द के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच...

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है। यह फैसला तब लिया गया जब मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल के बाद एलर्जी और रिएक्शन की शिकायतें सामने आईं।...

Get In Touch
close slider

Get In Touch