हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए पंजाब के एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी निवासी रेवती शर्मा (74) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रेवती शर्मा माता के दर्शन के बाद चिंतपूर्णी के लकड़ बाजार में घूम रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन चिंतपूर्णी स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती करवाया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय प्रशासन श्रद्धालु की मौत के कारणों की विस्तृत जांच में जुटा है, हालांकि शुरुआती जांच में यह मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत हो रहा है।