इस समय की बड़ी ख़बर पंजाब के चर्चित शहर फगवाड़ा की सियासत के साथ जुड़ी हुई कारण कि फगवाड़ा की सियासत में अभी अभी एक बड़ा धमाका हुआ, जिस धमाके में फगवाड़ा भाज़पा को तगड़ा झटका लगा है।
गौर हो कि बीते दिनी ही आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरे पंजाब में पांच हलकों के हलका इंचार्ज नए नियुक्त किए गए थे, जिसके बाद फगवाड़ा हलके की जिम्मेवारी नौज़वान नेता और फगवाड़ा में अच्छी पैठ रखने वाले हरनूर सिंह हरज़ी मान को मिली थी।
हलका इंचार्ज का पद्भार मिलने के बाद ही हरज़ी मान ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारते हुए फगवाड़ा भाज़पा को तगड़ा झटका दिया है और भाज़पा के क्रमठ नेता और केंद्रीय मंत्री के खासमखास बिंटू वालिया को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा लिया है।
फगवाड़ा के रैस्ट हाऊस में आयोज़ित एक समागम के दौरान होशियारपुर से सांसद डा राज़ कुमार चब्बेवाल और हरनूर सिंह हरजी़ मान की अध्यक्षा में बिंटू वालिया ने भाज़पा को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया ।
आपको बतां दें कि बंटू वालिया भाज़पा के क्रमठ नेता होने के साथ साथ शुरू से ही जहां भाज़पा के साथ जुड़े हुए है वहीं इनके परिवार की और इनकी केंद्रीय मंत्री के साथ काफी नज़दीकियां भी है।