शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है। उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत ने मामले को टालते हुए अगली तारीख तय कर दी है।
हाईकोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है। इसी दिन यह फैसला होगा कि मजीठिया को जमानत दी जाएगी या नहीं।
पार्टी और समर्थकों की नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इस केस को लेकर पंजाब की राजनीति में लगातार हलचल बनी हुई है।